General Knowledge Questions With Answers In Hindi - Gk Question In Hindi

अभी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के इस विषय General Knowledge Questions With Answers In Hindi पर कई प्रश्न Competition Exams में पूछे जा रहे हैं। इसलिए मैं आपके ज्ञान को और बेहतर बनाने के लिए Gk Question In Hindi पर क्विज लेकर आया हूं।


General Knowledge Questions With Answers In Hindi



1. भारत की प्रथम महिला IPS कौन थी ?

(A) सरोजिनी नायडू


(B) किरन बेदी


(C) विमला देवी


(D) मदर टेरेरसा




Answers - (B) किरन बेदी






2. हिमालय का माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

(A) कल्पना चावला


(B) रजिया सुल्तान


(C) बछेन्द्री पाल


(D) सुचेता कृपलानी




Answers - (C) बछेन्द्री पाल






3. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?

(A) दिल्ली


(B) कोलकाता


(C) मुम्बई


(D) बैंगलुरू




Answers - (C) मुम्बई






4. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?

(A) उमा भारती


(B) सुष्मिता सेन


(C) फातिमा बीवी


(D) कर्णम मल्लेश्वरी




Answers - (C) फातिमा बीवी






5. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? 


(A) लॉर्ड कैनिंग


(B) लार्ड माउंट बेटन


(C) लॉर्ड डफरिन


(D) लॉर्ड लिट्टन




Answers - (B) लार्ड माउंट बेटन






6. सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं ?


A. 07 रंग


B. 01 रंग


C. 10 रंग


D. 02 रंग




Answers - A. 07 रंग






7. काला कौवा किस देश की राष्ट्र पक्षी हैं ?


 A. भारत


B. भूटान


C. नेपाल


D. पाकिस्तान




Answers - B. भूटान






8. सौरमंडल में ग्रहों की कुल संख्या कितनी है ? 


A. 7 ग्रह


B. 9 ग्रह


C. 5 ग्रह


D. 8 ग्रह




Answers - D. 8 ग्रह






9. भारत का राष्ट्रीय गान पहली बार कब गाया गया था ?


A. 1905


B. 1908


C. 1911


D. 1947




Answers - C. 1911






10. विश्व का दूसरा ताजमहल किस देश में है ?


A. भारत में


B. फ्रांस में


C. पाकिस्तान में


D. बांग्लादेश में




Answers - D. बांग्लादेश में






11. भारत का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ?


A. प्रधानमंत्री


B. मुख्यमंत्री


C. राष्ट्रपति 


D. उपराष्ट्रपति




Answers - C. राष्ट्रपति 




______________________________________




FAQ -


1. भारत की प्रथम महिला IPS कौन थी ?


2. हिमालय का माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?


3. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?


4. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?


5. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? 


6. सूर्य की किरणों में कितने रंग हो

ते हैं ?


7. सौरमंडल में ग्रहों की कुल संख्या कितनी है ?


8. भारत का राष्ट्रीय गान पहली बार कब गाया


गया था ?


9. विश्व का दूसरा ताजमहल किस देश में है ?


10. भारत का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ?




Thanks 👍👍






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.