Human Body Gk In Hindi - मानव शरीर से संबंधित प्रश्न उत्तर

Largest Gland In Human Body | Human Body Gk In Hindi - मानव शरीर से संबंधित प्रश्न उत्तर 


सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है। History MCQ



YouTube



1. मानव शरीर में सबसे मजबूत हड्डी कहा होती है ?
(A) फीमर 
(B) खोपड़ी में 
(C) स्टेपीज (मध्य कर्ण में )
(D) जबड़े की हड्डी

Answers - (D) जबड़े की हड्डी
______________________________________

2. मानव खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती है ?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10

Answers - (B) 8
______________________________________

3. मस्तिष्क का वजन कितना होता है ?
(A) 1000 से 1100 ग्राम
(B) 100 से 250 ग्राम
(C) 350 से 400 ग्राम
(D) 1350 से 1400 ग्राम

Answers - (D) 1350 से 1400 ग्राम
______________________________________

4. मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कहा होती है ?
(A) फीमर ( जॉघ में )
(B) खोपड़ी में 
(C) रीढ़ की हड्डी 
(D) हाथ की हड्डी

Answers - (A) फीमर (जॉघ में)
______________________________________

5. मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितने बार धड़कते है ?
(A) 72 बार
(B) 52 बार
(C) 82 बार
(D) 92 बार

Answers - (A) 72 बार
______________________________________

6. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहा होती है ?
(A) फीमर ( जॉघ में )
(B) खोपड़ी में 
(C) स्टेपीज ( मध्य कर्ण में )
(D) हाथ की हड्डी

Answers - (C) स्टेपीज (मध्य कर्ण में)
______________________________________

7. मानव शरीर में जल की मात्रा कितनी होती है ?
(A) 65 से 80%
(B) 80 से 100%
(C) 50 से 100%
(D) 70 से 90%

Answers - (A) 65 से 80%
______________________________________

8. रक्त की मात्रा शरीर के भार का कितना होता है ?
(A) 17%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 07%

Answers - (D) 07%
______________________________________

9. मनुष्य में रक्त की मात्रा कितनी होती है ?
(A) 5 - 6 लीटर
(B) 7 - 8 लीटर
(C) 9-10 लीटर
(D) 1 - 2 लीटर 

Answers - (A) 5 - 6 लीटर
______________________________________

10. सामान्य मनुष्य का रक्त चाप कितना होता है ?
(A) 200/180 मिमी
(B) 320/280 मिमी
(C) 120/80 मिमी
(D) 50/20 मिमी

Answers - (C) 120/80 मिमी
______________________________________

11. रक्त को शुद्ध करने वाला अंग कौन होता है ?
(A) दिमाग 
(B) दिल
(C) फेफड़ा
(D) किडनी (वृक्क)

Answers - (D) किडनी (वृक्क)
______________________________________

12. सर्वदाता रक्त समूह (यूनिवर्सल डोनर) कौन सा है ?
(A) O
(B) AB+
(C) B+
(D) A+

Answers - (A) O
______________________________________

13. सर्वग्राही रक्त समूह (यूनिवर्सल रिसेप्ट्र) कोन सा है ?
(A) O
(B) AB+
(C) B+
(D) A+

Answers - (B) AB+
______________________________________

14. मानव रक्त (क्षारीय) का pH मान कितना होता है ?
(A) 5.4
(B) 7.4
(C) 5.6
(D) 7.2

Answers - (B) 7.4
______________________________________

15. हमारे शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ?
(A) 98.6°F या 37°C 1 310K
(B) 90°F या 30°C या 320K
(C) 95°F या 31°C या 300K
(D) 96°F या 35°C या 320K

Answers - (A) 98.6°F या 37°C 1 310K
______________________________________


FAQ 

  • Largest Gland In Human Body - liver.
  • मनुष्य का हृदय एक मिनट में 72 बार धड़कते है।
  • मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि - यकृत (लीवर) है।
  • सामान्य मनुष्य का रक्त चाप 120/80 Mm होता है।
  • मानव रक्त का pH मान 7.4 होता है।


______________________________________







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.